
बीकानेर/ कृष्णा विहार से उठा ले गए, मां-बहन सहित 5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाने में कृषि भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करने और चारदीवारी तोड़ देने का मामला दर्ज हुआ है। इस आशय का आरोप लगाते हुए जवाहर नगर निवासी राजेन्द्र कुमार जाट ने हनुमान,उसकी मां,बहन व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना कृष्णा विहार एनएच 11 के पास की बताई जा रही है।
यह हे पूरा मामला
प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी कृषि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे है और कब्जे की नियत से ही चारदीवारी तोड़ दी। आरोपियों ने कृषि भूमि से भवन निर्माण सामग्री भी उठा ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी कब्जाधारी है और लगातार कब्जे की कोशिश कर रहे है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


