
घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट






बीकानेर। रात को घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा नोखड़ा निवासी रतन सिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत ने शक्ताराम पुत्र लखाराम बेलदार, नेमाराम पुत्र लखाराम, जीतुराम पुत्र शक्ताराम, नेमाराम व शक्ताराम की पत्नी के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें परिवादी का आरोप है कि आरोपीगण एकराय होकर रात्रि के समय में उसके घर में घुस आये जिनके हाथों में हथियार थे। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने उसे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा गाली-गलौज की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


