Gold Silver

ब्लड मोटीवेटर मेल्विन थॉमस का धीरेरा ग्रामीणों ने किया स्वागत

बीकानेर. भारत में रक्तदान का महत्व बताने के लिए केरला के वायनाड जिले का 26 वर्षीय युवा मेल्विन थॉमस कन्याकुमारी से श्रीनगर पैदल यात्रा पर 9 अक्टूबर 2021 को निकले थे, जो आज धीरेरा गांव पहुंच कर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ के निवास पर रात्रि विश्राम किया। इनका स्वागत धीरेरा ग्रामीणों ने किया मेल्विन थॉमस को श्रीनगर तक 9 फरवरी को पहुंचना है। इनका मुख्य उद्देश्य भारत में कोई भी रक्त की कमी के कारण मृत्यु को प्राप्त ना हो हर साल भारत में सड़क दुर्घटना कैंसर प्रसूता थैलेसीमिया आदि बीमारियों में 14000000 की यूनिट रक्त की जरूरत होती है लेकिन भारत में एक करोड़ यूनिट रक्तदान स्वेच्छा से प्राप्त हो पाता है इस कमी को देखते हुए मेल्विन थॉमस कन्याकुमारी से श्रीनगर के लिए पैदल यात्रा शुरू की। मेल्विन थॉमस के मम्मी पापा किसान हैं और यह एक परचून की दुकान चलाते हैं खुद 9 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, कानाराम खाती, आसुराम खाती, भैराराम, राजकुमार गोदारा, रामदयाल महीया, विनोद गोदारा, मुकेश, डुंगर राम, पुनीत आदि ग्रामीण गण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26