मंगलवार को लगा पहला तिहारा शतक,इन इलाको से आए पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online मंगलवार को लगा पहला तिहारा शतक,इन इलाको से आए पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online

मंगलवार को लगा पहला तिहारा शतक,इन इलाको से आए पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना के मामले बहुत तेजी से फैल रहा है। अब बीकानेर जिला कोरोना के मामले में रेड जोन में आ चुका है। रेड जोन में आने के कारण आने वाले समय में जिला कलक्टर कुछ स्थानीय पाबंदी लगा सकते है। सोमवार को जहां 194 कोरोना के मरीज सामने आए तो वहीं मंगलवार को सुबह पहली ही लिस्ट में 118 रोगी रिपोर्ट हुए। वहीं शाम को करीब 189 मरीज सामने आए है।  इसको मिलाकर कुल 307 मरीज आए सामने सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि कोरोना अब शहर के साथ ग्रामीण इलाको में भी अपने पैर पसरा रहा है। जो चिंता का विषय है। अभी शहर के रामपुरिया मोहल्ला, पारीक चौक, शिवम हॉस्पिटल के पीछे, कीकाणी व्यासों का चौक, पाबूबारी, पूगल रोड, गोगागेट के बाहर, पुरानी गिन्नाणी, नत्थुसर बास, एमपी कॉलोनी, रोशनीघर चौराहा, सूरजविहार कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रानीसर बास, समतानगर, रामपुरा, भुट्टों का चौराहा, कोठारी हॉस्पिटल, सर्वोदय बस्ती, स्वामी मोहल्ला, रानीबाजार, बंगलानगर, सब्जी मंडी, जस्सुसर गेट के पास, श्रीराम हेरिटेज सादुलगंज, जवाहरनगर, धरणीधर कॉलोनी, जैन मंदिर के पास शिवबाड़ी, नवरतन भवन, अमरसिंहपुरा, ब्रह्म बगेची, व्यास कॉलोनी, श्रीरामसर, दाउजी मंदिर, जैन कॉलेज, इन्द्रा कॉलोनी, सुदर्शना नगर, बच्छासर, विवेकनगर, लालगढ़, नालबड़ी, आर्मी कैंट, सादुलगंज, कोलायत, कैंसर हॉस्पिटल, जीआरपी थाना, शिववैली, वल्लभ गार्डन, धोबी तलाई गली नं 17, कृषि मंडी, पिंक मॉडल स्कूल, पवनपूरी, न्यू पीजी हॉस्टल, सादुल कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, शांतिविहार, अम्बेडकर सर्किल, सुजानदेसर, पीबीएम कैम्पस,यूजी गल्र्स हॉस्टल, गांधी कॉलोनी, केईएम रोड, बीएसएफ, पटेल नगर, कीर्ति स्तम्भ, तिलक नगर, गंगाशहर, रावतों का मोहल्ला, एयरफोर्स स्टेशन, मिलिट्री हॉस्पिटल, लूणकरणसर, डीआरएम ऑफिस, फडबाजार।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26