
दसवीं व बारहवीं पास महिलाओं के लिए खबर, पा सकते है नौकरियां






नईदिल्ली. अगर आपने सिर्फ 10वीं या 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है और आप अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं तो इस साल आपको ऐसे कई मौके मिल सकते हैं। देश में ऐसे मोबाइल ऐप बनाए गए हैं जो खासकर महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। पिछले साल इन ऐप्स के इस्तेमाल से महिलाओं ने अपने लिए कई रास्ते खोले और अब 2022 में एक बार फिर उनके लिए यह ऐप्स कई उम्मीद लेकर आए हैं।
रेज्यूमे बनाने में भी नहीं होती परेशानी, एक क्लिक से मिलती है नौकरी
दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और अन्य मेट्रो सिटीज में बहुत चर्चित अपना ऐप ने महिलाओं के बीच अच्छी पकड़ बनाई है, और अब यह छोटे शहर की महिलाओं तक पहुंच रहा है। बीते साल करीब एक करोड़ महिलाओं ने इसका इस्तेमाल कर नौकरी पाई है। सबसे खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को नौकरी तलाशने के लिए बहुत फॉरमल तरीका नहीं अपनाना पड़ता, जिससे उनकी झिझक कम हो जाती है।
महिलाएं इस ऐप पर अपनी सारी जानकारी डाल देती हैं, इसके बाद मोबाइल ऐप खुद उनकी प्रोफाइल बना देता है। महिलाओं की यही प्रोफाइल सभी नौकरी देने वालों को पास पहुंच जाती है। महिलाओं के पास उनकी जरूर के हिसाब से नौकरी के ऑफर आते रहते हैं।
12वीं पास महिलाएं सबसे ज्यादा तलाश रहीं यह नौकरियां
इंटर पास महिलाएं इन ऐप्स पर सबसे ज्यादा टेली कॉलर, बीपीओ, बैक ऑफिस, रिसेप्शनिस्ट, फ्रंट ऑफिस, टीचर, अकाउंटेंट, एडमिन, ऑफिस असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी के लिए आवेदन कर रहीं हैं।
जो महिलाएं प्रोफेशनल नौकरी नहीं करना चाहती या किसी कारण उनकी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई भी पूरी नहीं हो सकी है। ऐसी महिलाएं डिलीवरी पार्टनर, सिक्योरिटी गार्ड, लैब टेक्नीशियन, फिटनेस ट्रेनर और ड्राइवर तक की नौकरी कर रहीं है।


