Gold Silver

शिक्षा हाई स्कूल में साइंस क्विज, विद्यार्थियों ने जीते नकद पुरस्कार

बीकानेर। शिक्षा हाई स्कूल में साइंस क्विज का आयोजन किया गया। शाला प्रिंसिपल सीमा वालिया ने बताया कि कक्षा छह से 10 तक के के चारों हाउस शिवाजी, टैगोर, अर्जुन तथा रमन ने साइंस क्विज में हिस्सा लिया। प्रिसिपल वालिया ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन चरण रखे गए थे। प्रत्येक चरण 10 सैकेण्ड का था जिसमें बच्चों से दो चरण में 10-10 प्रश्न पूछे गए थे। अन्तिम चरण में बजर राउण्ड था जिसमें 20 प्रश्नों को पूछा गया था। इस प्रतियोगिता में अर्जुन हाउस विजेता रहा विजता टिम को नगद पुरस्कार तथा शेष को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिक्षा हाई स्कूल डायरेक्टर शिल्पी गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। अमित मेघवाल, कविता शर्मा तथा मनाली व्यास ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

Join Whatsapp 26