दोहरे शतक के पास मरीज सामने आए, जिले में 594 एक्टिव केस

दोहरे शतक के पास मरीज सामने आए, जिले में 594 एक्टिव केस

बीकानेर। शनिवार को बीकानेर में कोरोना के दो अलग अलग रिपोर्ट में सुबह जहां 67 मरीज रिपोर्ट हुए तो वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 127 मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल .मीणा ने बताया कि 1707 सैंपल लिये गये जिसमें 194 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 4 रिकवर हुए। इस तरह अब कुल एक्टिव केस 594 है। अभी तक कोविड केयर सेंटर को कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। जबकि अस्पताल में 2 मरीज भर्ती है। मीणा ने बताया कि कोरोना के मरीज ज्यादा गंभीर नहीं होने के कारण होम क्वारेटइन में करीब 592 लोग है। मूत्यु एक भी नहीं है और ना ही कोई कन्टेंमेंट जोन जबकि 12 माइका्रे कंटेनमेंट जोन बनाये गये है। सभी पॉजिटिव मरीजों को घरों पर ही दवाई स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध करवा रहा है तथा उनके मकान में एक सूची चस्पा की जा रही है। विभाग की टीम समय समय पर जांच भी कर रही है कि आईसलोट हुए मरीज घर पर ही है या बाहर तो नहीं घुम रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |