कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही:5 करोड़ की बीड़ी-सिगरेट चोरी का मास्टरमाइंड किराना दुकानदार

कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही:5 करोड़ की बीड़ी-सिगरेट चोरी का मास्टरमाइंड किराना दुकानदार

नागौर। नागौर में 30 लाख रुपए की बीड़ी चोरी को लेकर एक शातिर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ा गया शातिर पिछले 6 महीनों में राजस्थान के अलग-अलग शहरों जोधपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ और कोटा में भी करोड़ों की बीड़ी-सिगरेट की चोरी करवा चुका है। जयपुर के फुलेरा में किराना दूकान चलाने वाला बिहारीलाल कुमावत बीड़ी-सिगरेट की चोरियों का मास्टरमाइंड है। बेहद शातिराना तरीके से चोरी के माल को मार्केट में धीरे-धीरे बेच देता है।
बिहारीलाल कई बार जेल भी जा चुका है। नागौर में 30 लाख की बीड़ी चोरी की घटना से एक दिन पहले ही बिहारीलाल जेल से छूटकर आया था। बाहर आते ही इसने चोरी का नया प्लान बनाया। एक पिकअप ड्राइवर से नागौर शहर स्थित देसाई ब्रदर्स लिमिटेड के गोदाम का शटर तोड़ करीब 30 लाख रुपए की कीमत की 181 बोरी बीड़ी चोरी करवा दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहारीलाल कुमावत निवासी फुलेरा व पिकअप ड्राइवर मिंटू गुर्जर निवासी बामनवास को गिरफ्तार कर लाया।
6 महीने में करवा चुका 5 करोड़ की बीड़ी-सिगरेट चोरी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पिछले 6 महीनों में बिहारीलाल ने चित्तौडग़ढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र से लगभग 30 लाख की सिगरेट, 4 लाख नगद,अगस्त महीने में उदयपुर के प्रताप थाना क्षेत्र में लगभग 53 लाख रुपए की सिगरेट, कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक करोड़ की सिगरेट चोरी, जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में लगभग 60 से 65 लाख की सिगरेट चोरी करवाई है। इसके अलावा अजमेर सहित कुछ अन्य जगहों पर चोरी करवाना कबूल किया है। आरोपी ने लूटी गई बीड़ी-सिगरेट की कीमत 5 करोड़ बताई है। इसके साथ गैंग में कुछ और लोग भी शामिल है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |