शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने भादाणियों की बगीची में किया कमरों और हॉल का लोकार्पण - Khulasa Online शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने भादाणियों की बगीची में किया कमरों और हॉल का लोकार्पण - Khulasa Online

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने भादाणियों की बगीची में किया कमरों और हॉल का लोकार्पण

विधायक निधि से 20 लाख रुपए, ट्यूबवेल बनवाने की घोषणा की

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायती ट्रस्ट (भादाणियों की बगीची) में नवनिर्मित कमरों औरहॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न श्लोकों और शास्त्रोक्त उक्तियों के माध्यम से पुरुषार्थ के बारे में बताया तथा कहा किसत्य की राह पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा विजय को प्राप्त करता है। उन्होंने जनकवि हरीश भादाणी का स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षा,चिकित्सा, अध्यात्म तथा प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में भादाणी जाति के लोगों ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने यहां विधायक कोषसे 20 लाख रुपए के कार्य करवाने तथा ट्यूबवेल बनवाने की घोषणा की तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि बगीचीपरिसर में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल खुलवाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाएं। स्कूल के लिए भवन बनवा कर आगामी सत्र में इसेचालू करवाना का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकाजी की टेकरी तथा शहर के ऐतिहासिक दरवाजों के सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में विकास के अनेक कार्य हुए हैं तथा नए कार्यों के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। शहरीक्षेत्र में सड़क तथा पेयजल सुदृढ़ीकरण के कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में शहर को अनेक सौगातें दी गई हैं।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। ट्रस्ट के संरक्षक नेमीचंद भादाणी ने स्वागत उद्बोधन दिया।अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी ने यहां हुए विकास कार्यों तथा आगामी आवश्यकताओं के बारे में बताया। बलदेव दास भादाणी ने समाजकी धरोहर को संरक्षित करने का आह्वान किया। ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार भादाणी ने भावी पीढ़ी को शिक्षा के नए अवसरउपलब्ध करवाने की बात कही। वैद्य गिरधरलाल भादाणी ने डॉ. कल्ला द्वारा यहां पूर्व में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।समाजसेवी कन्हैया लाल कल्ला ने भी विचार व्यक्त किए ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एड.शिव कुमार भादाणी ने किया। इस दौरान लक्ष्मी नारायण भादाणी, एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी, गेवर चंद भादाणी, प्रो. भवर भादाणी,ट्रस्ट के मंत्री पवन कुमारभादाणी, आनंद महाराज, भैरुरतन भादाणी (सेवानिर्वत आईटीआई), नवरतन भादाणी, भैरु भादाणी,एड. महेन्द्र जैन, ललित भादाणी,अशोक कुमार भादाणी (मुन्ना भा), भीम भादाणी, एड.विष्णु प्रकाश भादाणी,,लालचंदभादाणी, कांग्रेस के वार्ड पार्षद प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी, गोपालदास, शिव कुमार भादाणी (पत्रकार), गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान,एसडीएम अशोक, राम कुमार भादाणी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26