
बीकानेर / दूध लेने जा रही नाबालिग के साथ छेड़छाड़, मुक़दमा दर्ज





लोकेश बोरा
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लुणकनसर पुलिस थाने में पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ है । लुणकनसर क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी बेटीसुबह 7:00 बजे की दूध लेने में जा रही थी। रामकिशन बावरी सोनू बावरी पुत्र रतन सिंह बावरी निवासी कालवास ने मिलकर उसे दबोच लिया और उसका सोल खींच लिया और जमीन में पटक कर कपड़े उतारने लगा । जोर-जोर से चिल्लाने पर जीजा और उसकी मां आकर उसे उनके चंगुल से छुड़वाया । पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया । इसकी जांच एसआई बजरंग कर रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |