
शतंरज प्रतियोगिता के आयोजन में 32 फार्म आये अब तक






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला स्तरीय सब जुनियर (16 वर्ष से कम) बालक व बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय श्री नालन्दा पब्लिक स्कूल नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर में किया जाएगा। जिला संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू कुल 32 प्रवेश फॉर्म आ चुके हैं। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री रामकुमार होंगे व चेयरमैन श्री एस.एल.हर्ष होंगे। जिला सचिव अनिल बोड़ा के अनुसार कुल 6 बालक एवं 6 बालिकाओं का चयन किया जायेगा जो दिनांक 07 जनवरी 2022 से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि बीकानेर में ही होगी उसमें बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कल दिनांक 31.12.2021 को सुबह 10 बजे पहला चक्र खेला जाएगा।


