पुलिस के खौफ से लड़की ने नहीं दी ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा - Khulasa Online पुलिस के खौफ से लड़की ने नहीं दी ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा - Khulasa Online

पुलिस के खौफ से लड़की ने नहीं दी ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा

सुजानगढ़। एक युवती ने मंगलवार को एएसपी जगदीश बोहरा व डीएसपी रामप्रताप विश्नोई को परिवाद प्रस्तुत कर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह, पुलिसकर्मी गिरधारीलाल, पन्नालाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर काला बाल मन्दिर स्कूल के पीछे स्थित घर पर आकर मारपीट, अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज व जबरन पुलिस गाड़ी में डालने का आरोप लगाया। सोनू सोनी नामक युवती ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हमारी ओर से 13 नवम्बर को मेरे पड़ोसी रामदेव शर्मा, पीके माली, पीयूष माली, रामसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया हुआ है। जिसमें पुलिस राजीनामा के लिए अनुचित दबाव बना रही है।
सोनू ने परिवाद में लिखा है कि 26 दिसम्बर को मेरे साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की व थाने में बैठाने से इतनी दहशत में आ गई कि 28 दिसम्बर को ग्रामसेवक भर्ती परीक्षा से वंचित रह गई। सोनू ने परिवाद में लिखा है कि पुलिस वालो ने मुझे राजकार्य में बाधा के झूंठे मामले में फंसाने तक की धमकी दी है। सोनू ने पुलिस के अमानवीय इस व्यवहार की जांच कराने व दोषियो पर कार्रवाही की मांग की है।
कांग्रेस नेता गोदारा ने की जनसुनवाई
रतनगढ़.वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई की । इस मौके पर लोगों ने विद्युत, पेयजल, किसानों की विद्युत समस्याओं, यूरिया की किल्लत को लेकर लोगों ने शिकायतें की। इस अवसर पर गिरधारीलाल बांगड़वा, रामवीरसिंह राइका, राजेश रुलानिया, हेमाराम कालेर, भंवरलाल धेतरवाल, माणकचंद धेतरवाल, हरलाल डूडी, देवीलाल सांखला व रायचंद पंवार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26