Gold Silver

पत्नी ने ही उतार दिया अपने पति को मौत के घाट

, चूरू/ बीकानेर। पुलिस ने गांव बीरमसर में सोमवार रात एक व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी ने पुलिस पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ संजय पूनिया के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि शराब पीकर मारपीट करने व गृह क्लेश से परेशान होकर सरोज ने पति की हत्या कर दी। आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी लगाने की कहानी भी बनाई। रणजीत पुत्र शिवभगवान ढोली व उसकी पत्नी सरोज के बीच पिछले एक वर्ष से गृह क्लेश चल रहा था।

सोमवार शाम भोजन करके रणजीत गाड़ी लेकर गांव के बस स्टैंड पर चला गया था। काफी देर बाद शराब पीकर वह घर आया और पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। आवेश में आकर सरोज ने स्कार्फ से गला दबाकर रणजीत की हत्या कर दी। एसएचओ ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में सरोज संतोषप्रद जबाब नहीं दे पाई। संदेह बढऩे पर गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या में अन्य आरोपियों की भागीदारी की जानकारी की जा रही है।

Join Whatsapp 26