Gold Silver

होटल में घुसकर मारपीट व गाड़ी में तोडफ़ोड़

खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरनसर होटल में घुसकर मारपीट करने, गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने व जेब से रुपए छीनने के आरोप में छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार धीरेरां निवासी जगदीश पुत्र रामप्रताप जाट ने इसी गांव के नरसीराम, जगदीश, कालूराम, प राजपाल, जयनारायण व रामकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 28 दिसम्बर को रात 10.30 बजे वह अ दोस्तों के साथ धीरेरां रोही में होटल हा पर खाना खाने गया था। इस दौरान ग आरोपियों ने होटल में घुसकर क मुस्तगीस व उसके साथ शिवलाल की मेघवाल को गालियां निकाली। स इसके बाद आरोपियों ने लाठियों से प्र मारपीट की। उसके भाई पवन व ज शिवलाल मेघवाल ने बीच-बचाव ख कर छुड़ाया। इसके बाद आरोपियों ने भागते हुए होटल पर खड़ी गाड़ी में वि तोडफ़ोड़ आठ हजार का नुकसान ल कर दिया व जेब से 4 हजार रुपए भी छीन कर ले गए।

Join Whatsapp 26