Gold Silver

कोरोना को स्वास्थ्य मंत्रालय की  बैठक आज, शादी, रैलियों और स्कूल-कॉलेजों पर लग सकती है पाबंदियां?

दिल्ली। देश के  ३३ राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन  फैल चुका है और अब ये तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशभर में अब तक इसके ३४६ मामले आए है। मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी दस्तक दे चुकी है। ओमिक्रॉन के खिलाफ केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

लिए जाएंगे अहम फैसलें
देश में बढ़े ओमिकॉन के खतरे के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है। चुनाव प्रचार और जोर शोर से हो रहा है और इस चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी किया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय चुनाव आयोग की होने वाली अहम बैठक में कुछ बड़े फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि शादी, रैलियों और स्कूल-कॉलेजों पर लगेंगी पाबंदियां लगाई जा सकती है।

Join Whatsapp 26