Gold Silver

अज्ञात रोग से करीब एक दर्जन भेड़ों की मौत

बीकानेर। सुरनाणा गांव की रोही में रविवार को अज्ञात रोग से करीब एक दर्जन भेड़ों की मौत हो गई। जाखड़वाला धोरे पर रामदेव मंदिर के पास रोही में चर रही सैकड़ों भेड़ों में से करीब एक दर्जन की अचानक मौत हो गई जिससे रेवड़ पालक समझ नहीं पाया।

बाद में इसकी सूचना पशु चिकित्सक सुनील ज्याणी को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृत भेड़ों का मौका मुआयना किया और सभी भेड़ों का टीकाकरण किया। रेवड़

पालक मदन जाट ने भेड़ों में रोग को किसानों ने देखते हुए प्रशासन से गांव में शिविर रेगुलेशन के म आयोजित कर टीकाकरण करवाने ब्रांच में शनिवार की मांग की है। प्रथम श्रेणी राजकीय पानी छोड़ा जाना पशु चिकित्सालय लूणकरनसर के देरी से चल रहे चिकित्सक कुलदीप चौधरी ने रविवार सुबह 6 बताया कि रविवार को भेड़ों में लिए पानी नहीं फड़किया नामक रोग से पानी नहीं ट जाखड़वाला घोरे के पास करीब रावला, पडसान एक दर्जन भेड़ों की मौत हुई हैं। रेवड़ किसान रविवार पालकों को साल में दो बार पर पहुंचने शुभ फड़किया नामक रोग से बचाव के फानन में लिए टीकाकरण करवाना चाहिए। संख्या में ताकि इस बीमारी की पुनरावृति न हो ।

Join Whatsapp 26