
बीकानेर/ हो सकती है इंटरनेट बंदी, ले सकते हैं फैसला, वीडियो प्री-एग्जाम कल से,






खुलासा न्यूज, बीकानेर। VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी की प्री-परीक्षा 27 और 28 दिसम्बर को कुल 4 चरणों में होने जा रही है। सोमवार सुबह 10 से 12 बजे पहले चरण की परीक्षा होगी। दूसरे चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 4:30 बजे है। इसी तरह मंगलवार को तीसरे चरण की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। चौथे चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगा। परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। एग्जाम को लेकर सिरोही जिले में इंटरनेट बंदी की घोषणा कर दी गई है। बीकानेर सहित दूसरे जिलों में भी ये फैसला लिया जा सकता है। बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। एग्जाम में 14.92 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
7 संवेदनशील जिलों में नहीं बनाया सेंटर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 में भी पटवार परीक्षा की तरह चार चरण होंगे। इस दौरान पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया है। ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में ही होगी। जबकि इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा 23 जिलों में हुई थी। उस वक्त 10 जिलों को परीक्षा से बाहर रखा गया था। इस बार सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा इन जिलों नहीं हुई थी।


