बीकानेर/ वीडीओ परीक्षा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, परीक्षा 27 व 28 को - Khulasa Online बीकानेर/ वीडीओ परीक्षा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, परीक्षा 27 व 28 को - Khulasa Online

बीकानेर/ वीडीओ परीक्षा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, परीक्षा 27 व 28 को

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारंभिक) परीक्षा 27 व 28 को
बीकानेर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को प्रतिदिन दो पारियों में 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इनमें 30 राजकीय तथा 17 अराजकीय केंद्र हैं। प्रतिदिन प्रथम पारी प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 02:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक होगी। जिला परीक्षा समन्वयक एवं अति.जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों दिन दोनों पारियों में 15 हजार 96-15 हजार 96 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 9 सतर्कता दल, 9 उप समन्वयक दल गठित किए गए हैं। इसी प्रकार 77 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
राजकीय केंद्र पर 1 तथा अराजकीय केंद्र पर 2 पर्यवेक्षक होंगे। निजी केंद्रों के लिए 36 सहायक केन्द्राधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। समस्त केंद्रों पर वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष (0151-2226031) गठित किया गया है, जो 25 दिसंबर से कार्यरत है। अतिरिक्त कोषाधिकारी श्याम सुंदर किराडू नियंत्रण कक्ष के प्रभारी हैं। परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26