
नॉन ट्रेड सीमेंट से भरा ट्रेलर पकड़ा,ट्रेलर व सीमेन्ट जब्त






नागौर। जिले के डीडवाना में नॉट फोर सेल श्रेणी की सीमेंट की बिक्री का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग नागौर की टीम ने श्री सीमेंट के कट्टों से भरे ट्रेलर को जब्त किया।जिला कर अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि डीडवाना शहर में लंबे समय से विभिन्न कंपनियों की नॉट फ़ॉर ट्रेंड श्रेणी की सीमेंट बाजार में बेचने की शिकायत मिल रही थी। इसी के तहत आज विभाग को सूचना मिली कि सीमेंट की नॉट फ़ॉर ट्रेड की सीमेंट को खुले बाजार में बेचने के लिए एक ट्रेलर में सीमेंट के कट्टे भरकर डीडवाना लाया गया है। इस पर कर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीमेंट से भरे ट्रेलर को नागौर रोड रेलवे फाटक के समीप बरामद कर लिया। ट्रेलर में नॉन ट्रेड की सीमेंट भरी हुई मिली है। बिल्टी के अनुसार यह ट्रेलर रोडू गांव जाना था, मगर इसे डीडवाना में ही खाली करवाया जा रहा था। अब दस्तावेजों की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रेलर को जब्त कर नागौर ले जाया गया है।


