
बीकानेर / सरपंच लिखी गाड़ी ने हाइवे पर ठोका बाइक को






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के झंवर बस स्टैंड तिराहे पर एक उप सरपंच लिखी बोलेरो गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिड़ी निवासी युवक भगवानाराम पुत्र केसराराम जाखड़ अपनी मोटरसाइकिल सर्विस करवा कर गांव की ओर जाने के लिए निकल। हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ से बिग्गा की ओर जा रही बोलेरो से युवक की टक्कर हो गई जिसमें युवक घायल हो गया है। युवक को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया व युवक का उपचार किया जा रहा है। मौके पर बोलेरो चालक द्वारा जोर से ब्रेक लगाने के कारण गाड़ी का पीछे का टायर भी फट गया है।


