
बीकानेर/ एक्सीडेंट में युवक हुआ घायल, पीबीएम रेफर






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। हाइवे पर सातलेरा स्टैंड पर एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में बिग्गा निवासी मुन्नीराम पुत्र मघाराम डूडी घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर आपणो गांव सेवा समिति के मदन सोनी व श्याम सैनी एम्बुलेंस लेकर पहुंचे व घायल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। युवक के परिजन व बिग्गा सरपंच जसवीर सारण अस्पताल पहुंच गए है।


