बीकानेर/ विद्यार्थियों की शाला पौशाक में परिवर्तन, आदेश जारी - Khulasa Online बीकानेर/ विद्यार्थियों की शाला पौशाक में परिवर्तन, आदेश जारी - Khulasa Online

बीकानेर/ विद्यार्थियों की शाला पौशाक में परिवर्तन, आदेश जारी

सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शाला पोशाक गणवेश का पुनर्निर्धारण छात्रों के लिए हल्के नीले रंग की कमीज, गहरे भूरे या DARK GREY रंग की नेकर या पेन्ट, छात्राओं के लिए हल्के नीले रंग का कुर्ता या शर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पूर्ववर्ती सरकार के बनाएं नियमों में बदलाव आमतौर पर देखने को मिलता है। ऐसा फिर हुआ जब शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की शाला पौशाक में परिवर्तन किया है। स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने एक आदेश निकालकर स्कूली गणवेश का पुनर्निधारण किया है। आगामी सत्र से छात्रों के लिये हल्के नीले रंग की कमीज तथा गहरे भूरे रंग की नेकर या पेट तथा छात्राओं के लिये हल्के नीले रंग का कुर्ता व गहरे भूरे रंग की सलवार या स्कर्ट के साथ गहरे भूरे रंग का दुप्पटा पहनना होगा। वहीं सर्दी में गहरे भूरे या धूसर रंग का कोट पहना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26