
चाहे जितना पर कर लो जतन,हम नहीं सुधरेंगे,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सरकार व जिला प्रशासन सिस्टम को लाख सुधारने का जतन कर लें। लेकिन उनके कार्मिक न तो आदेशों की अनुपालना करते है और न ही सिस्टम में सुधार की बात। कुछ ऐसा ही नजारा जिला अस्पताल में देखने को मिला। जब हमारे संवाददाता ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी तो सामने आया कि यहां ओपीडी के तय समय तक चिकित्सक नदारद रहे। यहीं नहीं यहां के चिकित्सकीय स्टाफ को समय बताने वाली अधिकांश घडियां भी बंद मिली। सुबह 9 बजे तक अस्पताल पहुंचने के आदेशों के बाद भी 9.15 तक न तो कमरों में चिकित्सक दिखे और न ही चिकित्सकीय स्टाफ। जिसके चलते मरीज अस्पताल के गलियरों में परेशान होते नजर आएं।
https://youtu.be/p-gkWbALM8E


