सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष पर हमले के तीन आरोपी राउंडअप - Khulasa Online सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष पर हमले के तीन आरोपी राउंडअप - Khulasa Online

सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष पर हमले के तीन आरोपी राउंडअप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत सोमवार रात सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष पर हमले में पुलिस ने तीन हमलावरों को राउंडअप किया है। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग अलग दबिश देकर तीन जनों को पकड़ा है। इसको लेकर सरपंच खलील खान पडि़हार ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाने के बाद पुलिस हरकत में आई। मंगलवार दोपहर तीन हमलावर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गये। शेष की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गौरतबल रहे कि खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सियासर चौगान के सरपंच खलील खान पडि़हार पर सोमवार देर रात हमला किया गया। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई है जबकि गाड़ी को भी तोड़ा गया। पडि़हार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रात को ही रैफर कर दिया गया। सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने सरपंच खलील पडि़हार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे व पीछे के सभी शीशे भी तोड़ दिए। खाजूवाला थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सियासर चौगान के निकटवर्ती चक 7 एसएसएम गुरुद्वारा के पास बस अड्डे पर 3 गाडिय़ों में सवार होकर आए युवकों ने हमला किया। जिससे वह गंभीर घायल होकर गिर गए, फिर तड़पता छोड़कर आरोपी भाग छूटे। इस जानलेवा हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा हैं। खाजूवाला पुलिस को घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू की हैं। वहीं सरपंच खलील सहित उनके परिजनों का आरोप हैं कि पुरानी रंजिश को लेकर 15-20 जने 7 एसएसएम बस अड्डे पर 3 गाडिय़ों में सवार होकर आए और तलवार, लाठियों व बर्छियों से जानलेवा हमला किया। इस हमले के पीछे क्या कारण है, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सरपंच को बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां मंगलवार को दोपहर तक उनके पुलिस बयान होंगे। इसके बाद ही मामला दर्ज होगा। हमला करने वाले कुछ युवकों की पहचान बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26