शनि अमावस्या पर किया तेलाभिषेक

शनि अमावस्या पर किया तेलाभिषेक


बीकानेर। शहर में शनिवार को शनि अमावस्या पर शनि मंदिरों में तेलाभिषेक कर भगवान शनि को रिझाया गया। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान शनिदेव से खुशहाली की कामना भी की गई। पब्लिक पार्क स्थित मंदिर भक्तों ने भगवान शनि की प्रस्तर प्रतिमा पर तेल तथा काले तिल समेत अन्य पदार्थ से अभिषेक किया। इस अवसर पर हवन अनुष्ठान भी चलता रहा। अमावस्या के चलते दिन भर मंदिरों में शनि भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिरों को पुष्पों और आकर्षक रोशनी से भी सजाया गया। इस मौके पर कई भक्तों ने फल फ्रूट का दान भी किया। इसी प्रकार बी के स्कूल के पीछे स्थित प्राचीन शनिश्चर मंदिर में भगवान की प्रतिमा की आंगी सजाई गई। इस दौरान भक्तों के सहयोग से भगवान शनि की प्रतिमा का बरक से शृंगार किया गया। दिन भर यहां पर भक्तों की रेलमपेल रही। पवनपुरी स्थित प्राचीन शनि मंदिर में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनभर मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |