Gold Silver

परिवार पर टूट दुखों का पहाड, पहले छोटे बेटे की आत्हत्या तो अब बड़े बेटे ने भी फांसी लगा ली

जोधपुर। जोधपुर जिले के लूणी में एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। कल रात युवक बाहर से घर आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। घरवाले बुलाने गए तो वह पंखे से हुक से लटकता मिला। चार माह पूर्व इसी युवक के छोटे भाई ने भी इसी तरह पंखे से हुक से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी।
पुलिस के अनुसार लूणी कस्बे के सरगरों का बास निवासी 27 वर्षीय जुगल पुत्र आसूराम सरगरा ने अपने घर में फंदा लगा जान दे दी। परिजनों का कहना है कि जुगल कल रात नशे की हालत में बाहर से आया। वह सीधा अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद परिजन उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए तो नजारा देख चौंक उठे। वह एक रस्सी के सहारे पंखे से झूल रहा था। उसे हाथों हाथ नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जुगल के छोटे भाई ने भी इसी तरह आत्महत्या कर ली थी।

Join Whatsapp 26