Gold Silver

डेंगू बीमार :शहर की लेबोरेट्री वालों ने मचाई जमकर लूट, चिकित्सा विभाग सो रहा है कुंभकरण की नीदं

बीकानेर। पूरे प्रदेश डेंगू की मार झेल रहा है इसमें बीकानेर भी अछ़ुता नहीं है पूरे बीकानेर को डेंगू ने जकड़ रखा है शहर के हर घर के अंदर बुखार, खासंी जुकाम के रोगी है कई गंभीर है जो अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण इलाज घर पर ले रहे है। लेकिन इन बीमारों को लूटने के लिए शहर की लेबोरेट्री वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है ऐसा लगता है कोरोना काल के बाद डेंगू ने लेबोरेट्री वालों को जीवनदान दिया और वो जितना हो सके लूटने में लगे है। अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने पर सीधा सीबीसी व डेंगू की जांच लिखी जाती है मरीज को दिखाने का मतलब है जेब में 1500 रुपये होने आवश्यक है क्योकि लेबोरेट्री वाले सीबीसी जांच के 200 से लेकर 250 रुपये तक और डेंगू जांच 400 से 800 रुपये तक लेते है जबकि एक मरीज को कम से कम चार बार सीबीसी जांच करवाई जाती है। इसको लेकर चिकित्सा विभाग ने कोई रेट तय नहीं कि लेबोरेट्री वालों की सीबीसी जांच व डेंगू जांच के कितने रुपये लेने है इसी का फायदा उठाते हुए लेबोरेट्री संचालकों ने मरीजों को जमकर लूटा है उन्होंने इस डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी में भी मानवता को नहीं समझा और मानवता को शर्मसार किया है। सरकार अस्पताल में इतनी भीड़ रहती है कि मरीज को तुरंत इलाज के लिए प्राईवेंट जांच करवानी पड़ती है और उसका खामियाजा मरीज व उसके परिजनों को उठाना पड़ता है।

Join Whatsapp 26