
महापौर सुशीला ने हॉर्डिंग्स में दिखाया स्वच्छ, हकीकत में पिछड़ा, रैकिंग काफी गिरी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर द्वारा किए जा रहे दावों की एक बार फिर पोल खुल गई है। उनके द्वारा सिर्फ हॉर्डिंग्सों में बीकानेर को स्वच्छ बताया गया है, लेकिन हकीकत इससे परे है। देशभर के शहरों को स्वच्छता के आधार पर दी जाने वाली मेरिट में बीकानेर एक बार फिर पिछड़ गया है। पिछले साल बीकानेर 179 रैंक पर था, लेकिन इस बार बीकानेर 239 नंबर पर पहुंच गया है। देशभर की रैंकिंग में साठ अंकों की गिरावट का एक बड़ा कारण निगम द्वारा सेवाओं में कोई सुधार नहीं किया गया जिससे रैंकिंग काफी गिर गई।


