पीबीएम अस्पताल में बधाई के नाम पैसे वसूलने का चल रहा खेल

पीबीएम अस्पताल में बधाई के नाम पैसे वसूलने का चल रहा खेल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल के जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम में डिलीवरी के समय कार्यरत स्टाफ व कार्मिकों द्वारा “बधाई”के नाम पर पैसे मांगने की प्रथा खुल्लेआम पनपती जा रही हैं,चाहे लड़का का जन्म हो या लड़की का जन्म हो। मरीज के परिजनों से जबरदस्ती बधाई के रूप में पैसा वसूला जाता हैं।जब तक उन्हें पैसा नही दिया जाता तब तक वह जन्म लेने वाले बच्चे को परिजनों के सामने नही लाने देते।इसकी खबरे भी समय -समय पर प्रमुख समाचार पत्रों में छपती हैं।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं।जबकि उक्त कृत्य भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम एवं आईपीसी के तहत दंडनीय अपराध हैं। जिला प्रशासन की जानकारी में होते हुए भी विधि पारित नियमो यथा राजस्थान सेवा नियम, सीसीए नियमो के तहत कार्यवाही करने के बजाय बधाई मांगने की गलत व विधि विरुद प्रथा को संरक्षित कर दोषी कार्मिकों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। इसी संदर्भ में आज गंगा फाउंडेशन बीकानेर के हेमंत कतेला, एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा, एस.एस शर्मा आदि पीबीएम अधीक्षक परमिंद्र सिरोही से मिलकर अस्पताल के जनाना लेबर रूम में स्टाफ द्वारा बधाई के नाम खुल्लेआम मांगी जा रहे पैसों पर रोक लगाने व ऐसे स्टाफ पर कानूनन कार्यवाही के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा। जिस पर ऐसे प्रकरणों पर पूर्व में की गई कार्यवाही से अधीक्षक  ने हमे अवगत करवाते हुए इस पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |