
सडक़ हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत






बीकानेर। जिले के नाले रोड़ पर बुधवार रात्रि को एक सडक़ हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक अपनी बाइक पर जा रहे थे कि सडक़ पर चल रहे ऊंटगाड़ा दिखाई नहीं देने पर उससे भिड़ गये जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये थे जिन्हें घायल अवस्था में पीबीएम लेकर आये जहां पर घायल लक्ष्मण पुत्र रेंवतराम शिवाबस्ती आर्दश विधामंदिर स्कूल के पास व एक अन्य जिसके हाथ पर रामलाल लिखा हुआ है दोनों की मौत हो गई।


