घरेलू गैस के दामों में भारी कमी आ सकती है? इतने रुपये की छूट मिलने की संभावना - Khulasa Online घरेलू गैस के दामों में भारी कमी आ सकती है? इतने रुपये की छूट मिलने की संभावना - Khulasa Online

घरेलू गैस के दामों में भारी कमी आ सकती है? इतने रुपये की छूट मिलने की संभावना

जयपुर । केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में छूट के बाद प्रदेश में जल्द रसोई में भी राहत का तड़का लग सकता है। कोरोना के कारण घरेलू गैस पर बंद सब्सिडी जनवरी से फिर शुरू हो सकती है। तेल कंपनियों की ओर से गैस डीलर्स को मिले संकेत के अनुसार, घरेलू सिलेंडर पर 303 रु. तक की छूट सरकार दे सकती है।
ऐसे में अभी 903 रु. चल रहा घरेलू गैस सिलेंडर 590 रु. तक हो सकता है। आखिरी बार सब्सिडी वर्ष 2020 अप्रैल में 147.67 रुपए की मिली थी। तब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 731 रुपए थे जो सब्सिडी के बाद 583.33 रुपए का पड़ रहा था। यानी तब से घरेलू गैस सिलेंडर 205.50 रु. और कमर्शियल सिलेंडर 655 रु. महंगा हुआ है।
वजह- यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव
सब्सिडी फिर से शुरू करने के पीछे का कारण, यूपी, पंजाब व उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। केंद्र ने 2015 में घरेलू उपभोक्ताओं के सब्सिडी सेवा शुरू की थी। कोरोनाकाल में बंद कर दिया गया। हालांकि सब्सिडी बंद होते ही सिलेंडर के दाम भी बढऩे शुरू हो गए थे। अप्रैल 2020 में घरेलू सिलेंडर 583 रु. व कमर्शियल 1040.50 रुपए का था। अभी नवंबर में घरेलू सिलेंडर 903.50 व कमर्शियल सिलेंडर 2015 रु. का है।
अप्रैल 2020 से बंद है सब्सिडी
केंद्र सरकार व तेल कंपनियों की ओर से मिले नए ट्रेंड के अनुसार, जनवरी से सब्सिडी शुरू हो सकती है। पिछले साल अप्रैल तक ही आखिरी बार 145.67 रु. की सब्सिडी मिली थी। तब सिलेंडर 583.33 रु. का पड़ रहा था। जनवरी से सब्सिडी के बाद सिलेंडर 590 रुपए तक हो सकता है। -कार्तिकेय गौड़, महासचिव, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन आफ राजस्थान
903 रु. का है अभी घरेलू सिलेंडर
2020अप्रैल में प्रदेश में आखिरी बार मिली थी सब्सिडी 731.00 रु. का था तब सिलेंडर 147.67 रु. सब्सिडी मिलती थी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26