Gold Silver

अचानक आई झपकी, कार जा भिड़ी पेड़ से, युवक बुरी तरह हुआ घायल

श्रीगंगानगर । इलाके के गांव 82 आरबी से गांव ठाकरी के बीच संत निरंकारी भवन के पास रविवार रात करीब सवा तीन बजे कार अचानक पेड़ से टकराने से युवक घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने संभाला। घायल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से निकालकर सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
दस एमएल का रहने वाला है युवक
युवक प्रदीप श्योराण गांव दस एमएल का रहने वाला है। वह रविवार रात गांव 82 आरबी से ठाकरी जाने के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान संत निरंकारी भवन के पास मुख्य मार्ग पर अचानक कार अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे लगे दो पेड़ के बीच में जा घुसी। इससे युवक घायल हो गया। हालांकि हादसा होने के साथ ही कार के एयर बैग खुल जाने से युवक का बचाव हो गया। उसे पास ही ढाणी में रहने वाले सतीश कुमार और आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने संभाला। उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्रदीप का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को भी दी। युवक देर रात कार ड्राइव करके जा रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि संभवत: युवक कोा अचानक झपकी लग जाने से हादसा हुआ। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Join Whatsapp 26