Gold Silver

कोरोना की पांचवीं लहर!: स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया, कहा- सतर्क रहें, ये पहले से ज्यादा खतरनाक

पेरिस । फ्रांस में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढऩे लगे हैं। बताया जा रहा है कि देश में कोरोना की पांचवीं लहर जल्द दी दस्तक दे सकती है, इसलिए सभी को सावधान व सतर्क रहने की दरकार है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन के मुताबिक, पांचवीं लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। ओलिवियर वेरन ने कहा है कि पांचवीं लहर से बचने का एकमात्र उपाय यह है कि हम लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
बेहद नाजुक मोड़ पर खड़े हैं हम
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना महामारी का कहर अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए लोगों को बेहद सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय हम बेहद नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। इसलिए लापरवाही से बचें। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे कोरोना के नियमों का पालन करें।
अक्तूबर से बढ़ रहे मामले
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले अक्तूबर मध्य से लगातार बढ़ रहे हैं। ओलिवियर ने कहा कि ज्यादा वैक्सीनेशन, मास्क और स्वच्छता उपायों के साथ हम पांचवीं लहर का सामना मजबूती के साथ कर सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि हम इस महामारी को पूरी तरह से हरा दें।
फ्रांस में बुधवार को आए थे 11883 नए मामले
बता दें कि बुधवार को देशभर में कोरोना को 11883 नए मामले सामने आए थे। ये लगातार दूसरा दिन था, जब देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए। फ्रांस में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख 46 हजार हैं। कोरोना के कारण देश में 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp 26