अगर आप 18 वर्ष के हो गये है तो ये काम कर ले जरूरी,चल रहा है विशेष अभियान - Khulasa Online अगर आप 18 वर्ष के हो गये है तो ये काम कर ले जरूरी,चल रहा है विशेष अभियान - Khulasa Online

अगर आप 18 वर्ष के हो गये है तो ये काम कर ले जरूरी,चल रहा है विशेष अभियान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 व 20 नवंबर को होने वाली ग्राम सभा और वार्ड सभा की बैठकों तथा 14 व 21 नवंबर को बूथ स्तरीय विशेष अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के निर्वाचक तथा सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 व 20 नवंबर को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा और वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का मतदान सूची में पंजीकरण करवाया जाए। इस दौरान वोटर हैल्पलाइन एप्प की जानकारी भी दी जाए तथा इसका अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वार्ड एवं ग्राम सभा तथा विशेष अभियान की पूर्व तैयारियां कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्डों में प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की जाए तथा ग्राम सभा व वार्ड सभा की बैठकों का का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। इसके अतिरिक्त नरेगा जॉब कार्ड व वोटर लिस्ट का मिलान, बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट का पठन कर मृत व्यक्तियों की पहचान किया जाना सुनिश्चित करें। बूथ लेवल पर विशेष अभियान के तहत सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए लगवाएं व वोटर मित्र की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित स्वीप गतिविधियां भी आयोजित करने के निर्देश भी दिए तथा कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा 10 से 12 तक एवं कॉलेज में प्रत्येक कक्षा में 10 मिनट की मौखिक कार्यशाला का आयोजन करवाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं वोटर हैल्पलाइन एप्प के बारे में बताया जाए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक, बीकानेर पश्चिम विधानसभा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अरुण प्रकाश शर्मा तथा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने वार्ड-ग्राम सभाओं तथा विशेष अभियान के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। इस संबंध में जारी आदेशों के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त (उपनिवेशन) राम रतन सोंकरिया को खाजूवाला, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित को बीकानेर पश्चिम, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा को बीकानेर पूर्व, उप आयुक्त (उपनिवेशन) के. एल. सोनगरा को कोलायत, जिला आबकारी अधिकारी अजीत सिंह को लूणकरणसर, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सविना विश्नोई को श्री डूंगरगढ़ तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी होंगे। इन प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कैंप एवं ग्राम तथा वार्ड संभाओं का निरीक्षण किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26