
देवउठनी एकादशी से गुंजेंगी शहनाईयां, कारोड़ों का सावा बाजार गुलजार हुए फिर गुलजार






बीकानेर। सभी मैरिज गार्डन, सामुदायिक भवन व होटल शादी समारोह के लिए अग्रिम बुक हो गए हैं। अबूझ सावों के चलते खरीदारी से बाजार गुजलार हो गए है। शादी समारोह में मेहमानों की संख्या की बंदिश हटा दी है, लेकिन होटल व हलवाई आदि की बुकिंग पहले कर ली है। इस कारण शादी समारोह में अधिक लोग नहीं आ पाएंगे। होटल, हलवाई व व्यापार संघों के अनुसार जिले में देव उठनी एकादशी पर करीब २० करोड़ का सावा होगा। यह पैसा किसी ने किसी रूप में बाजार में आ रहा है। इससे बाजार में रंगत बढऩे लग गई है। सूरज रतन व्यास ने बताया कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर एक माह तक अच्छे खासे लग्न है। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल में हुए नुकसान का खामियाजा कुछ हद तक 1 माह के विवाह प्रसंग व मांगलिक कार्यों के चलने से अच्छे व्यापार के रूप में दिखाई देगा। सभी को उम्मीद है कि शादी विवाह और मांगलिक आयोजन के चलते व्यापारियों का व्यापार अच्छा चलेगा। 1 माह मलमास में जरूर कुछ मंदी व्यापार में रहती हैए लेकिन मलमास के बाद जिनके यहां शादी होती है वह भी अपनी खरीदी मलमास में शुरू कर देते हैं इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि का व्यापार के मायने में अच्छी ग्राहकी का समय आ रहा है। व्यापारी भी यही कामना कर रहे हैं की कोरोना की तीसरी लहर का कोई असर नहीं दिखे और किसी भी तरह की दिक्कत नजर नहीं आए। सभी का मानना है कि अधिकांश लोग वैक्सीन के पहले के बाद दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं और सरकार का भी दूसरी डोज लगवाने के लिए पूरा जोर है। शादी विवाह से जुड़े हलवाई, टेंट,ए बैंड बाजा सहित मैरिज गार्डन वालों में भी अब प्रसन्नता के भाव नजर आ रहे हैं। बाजार में खुशी
बाजार में एकदम रौनक बढ़ गई है। कोरोनाकाल के कारण शादी विवाह के आयोजन पर लागू गाइडलाइन में राज्य सरकार के अब पूरी तरह से छूट देने के बाद आयोजकों के चेहरे पर उनकी इच्छा के अनुरूप शादी विवाह करने की खुशियां नजर आ रही है और वह बदलती परिस्थिति के अनुसार ही खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। करीब 4 माह से थम रही शहनाई गूंजने में 5 दिन का समय और शेष रह जाने से खरीदारी व तैयारियों को लेकर बाजार में खासी चहल.पहल दिखाई दे रही है। बाजार में कपड़ा, बर्तन,ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, कंगन की दुकानों पर खासी रौनक दिखाई दे रही है। साड़ी शोरूम के फतेह सिंह बापना बताते हैं कि चढ़ाने के लिए साड़ी सूट्स की डिमांड है इसको लेकर स्टॉक में हर डिजाइन की साडिय़ां मौजूद है। साड़ी शोरूम के सुहाग साड़ी के राजीव अरोडा़ व बंसल गारमेंटस के सुशील बंसल बताते हैं कि धनतेरस और दीपावली पर ठीक.ठाक व्यापार रहा आने वाले दिनों में शादी विवाह शुरू होने वाले हैं इसको लेकर ग्राहकी एकदम बढ़ गई है।


