
हेरोइन तस्कर की निशानदेही पर घर पहुंची पुलिस को सर्च में मिली हेरोइन, टेबलेट






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले की तलवाड़ा झील पुलिस की गिरफ्त में चढ़े हेरोइन तस्करी के आरोपी की निशानदेही पर उसके मकान से स्मैक व नशे में इस्तेमाल होने वाली टेबलेट बरामद की है। आरोपी के खिलाफ टाउन पुलिस की ओर से भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि तलवाड़ा झील पुलिस ने 30 अक्टूबर को 35 ग्राम हेरोइन जब्त कर अनिल धारीवाल उर्फ फिनिया (30) पुत्र पप्पूराम उर्फ बन्नेसिंह वाल्मीकि निवासी आदमपुर हिसार हरियाणा हाल गुरु गोविन्द सिंह नगर हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया था। तलवाड़ा झील पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच लखूवाली चौकी प्रभारी एसआई लाल बहादुर को सौंपी। आरोपी अनिल धारीवाल उर्फ फिनिया को न्यायालय में पेश कर रिमांड मंजूर करवाया गया।
अनुसंधान के दौरान आरोपी की निशानदेही पर टाउन के गुरु गोविन्द सिंह नगर स्थित उसके मकान से नशे में इस्तेमाल होने वाली 690 टेबलेट व 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी अनिल धारीवाल उर्फ फिनिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच तलवाड़ा झील थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल को सौंपी गई है। पुलिस टीम में लखूवाली चौकी प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र, कांस्टेबल अमरचन्द, रामकुमार व राजेन्द्र शामिल रहे।


