Gold Silver

बहन ने भागकर शादी की तो भाई ने सुसाइड किया

सीकर। सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव में बहन के भागकर शादी करने से तनाव में आए युवक ने फांसी लगा ली। कमरे से बरामद एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें युवक ने इसका जिक्र किया है। वह 12वीं का स्टूडेंट था। मामले में परिजनों ने उसकी बहन के पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया।
बहन के पति के खिलाफ मामला दर्ज
सदर पुलिस थाना अधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार शाम देवगढ़ गांव के हीरामल नगर में सुरेंद्र गुर्जर (20) ने अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। सुरेंद्र ने लिखा कि 4 महीने पहले बहन ने रींगस में रहने वाले मामा के साले के लड़के दिनेश गुर्जर से भागकर शादी कर ली। इसके कारण वह तनाव में था। सुरेंद्र ने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने सुरेंद्र की बहन के पति दिनेश गुर्जर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
12वीं का स्टूडेंट था
सुरेंद्र के चाचा छगनलाल ने बताया कि सुरेंद्र गुर्जर पढ़ाई में होशियार था। वह गांव के पास ही आकाशदीप स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। उसके पिता और भाई विदेश में काम करते हैं। घर में केवल वह और उसकी मां ही रहती थे। हादसे के समय युवक घर में अकेला था। खरीददारी करके मां घर लौटी तो बेटा फंदे पर लटका मिला।

Join Whatsapp 26