
जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई नशीली गोलियां, अफीम और डोडा पोस्त बरामद






श्रीगंगानगर। इलाके में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नशे में उपयोग होने वाली गोलियां, अफीम और डोडा पोस्त पकड़ा। पुलिस को इलाके में बड़ी मात्रा में इलाके में नशे में उपयोग होने वाली गोलियां और अन्य नशे के उत्पाद आने की आशंका थी। इस पर यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिले के जैतसर, लालगढ जाटान और रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में हुई है। तीनों मामलों में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
जैतसर पुलिस थाना क्षेत्र में नशा आने की सूचना पर नाका लगाया गया। एसएचओ विक्रम चौहान की देखरेख में लगाए गए नाके के दौरान गांव छह बीजीडी निवासी पंछीराम पुत्र राजाराम बिश्नोई को रोका तो उसके कब्जे से 740 नशे में उपयोग होने वाली गोलियां बरामद हुई। इस पर उसे थाने लाकर उससे पूछताछ शुरू की गई। उससे नशे में उपयोग होने वाली गोलियां लाने के स्थान की जानकारी जुटाई जा रही है। इसी प्रकार रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के एक सप्लायर को पकड़ा। कुछ दिन पूर्व पुलिस के हत्थे दो लोग हनुमान और भोजराज चढ़े थे। इनसे छह किलो 250 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इनसे पूछताछ कीगई तो नशा लाने के मुख्य सप्लायर की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने गांव पांच केडी बी निवासी श्रवण कुमार बिश्नोई पुत्र कालूराम को नशा सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा।
एक अन्य मामले में लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में दो लोगों को मोटरसाइकिल पर अफीम ले जाते हुए पकड़ा।हनुमानगढ़ से केराचक श्रीगंगानगर रोड पर हनुमानगढ़ जंक्शन के नई खुंजा निवासी मोहम्मद इकबाल खां पुत्र फतेज मोहममद और मोहम्मद अब्बास पुत्र लाल खां के कब्जे से दो किलो एक सौ ग्राम अफीम बरामद किया।


