पुलिसकर्मियों ने एक साथ बदमाशों पर धावा, दो हिस्ट्रीशीटर सहित बीस गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों ने एक साथ बदमाशों पर धावा, दो हिस्ट्रीशीटर सहित बीस गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। त्योहारी सीजन में शांति बनाए रखने के लिए सोमवार को पुलिस एक्शन में नजर आई। दिवाली महज चार दिन बाद है। ऐसे में पुलिस चोरी,नकबजनी, मोटरसाइकिल चोरी, छीना झपटी और मारपीट जैसे मामलों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखना चाहती है। इसी के मद्देनजर सोमवार अल सुबह कोतवाली, जवाहरनगर, पुरानी आबादी और सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह सीओ सिटी अरविंद बैरड़ की देखरेख में कोतवाली, जवाहरनगर, पुरानी आबादी, सदर थाने का जाब्ता तथा पुलिस लाइन स्टाफ की सोलह टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। तलाशी अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र के चिन्हित चोरों, नकबजनों और समाज कंटकों के छिपने के स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इन 16 टीमों में दो पुलिस इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टर, आठ एएसआई, दो हैड कांस्टेबल को शामिल किया गया। इसके अलावा 110 कांस्टेबलों का पुलिस जाब्ता भी शाामिल किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर सहित पांच अपराधियों तथा दो अलग अलग प्रकरणों में वांछित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक चोरी की मोटरसाईकल बरामद की गई।
जवाहरनगर थाना क्षेत्र में दो लोगों को गिरफतार किया गया । एक आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया गया। हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। सदर थाना क्षेत्र में पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए। दो आरोपियों से सात किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। दोनों आरोपी पूर्व में थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी के मामले में भी वांछित हैं।
बीस को किया गिरफ्तार
कार्रवाई में दो हिस्ट्रीशीटरों सहित विभिन्न मामलों में वांछित चार अपराधियों तथा सोलह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक चोरी की मोटरसाईकल,सात किलो डोडा पोस्त तथा एक पिस्तौल बरामद किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |