ग्राम विकास अधिकारियों ने कैंंपों का किया बहिष्कार,लेखाधिकारी मांग रहा है रिश्वत - Khulasa Online ग्राम विकास अधिकारियों ने कैंंपों का किया बहिष्कार,लेखाधिकारी मांग रहा है रिश्वत - Khulasa Online

ग्राम विकास अधिकारियों ने कैंंपों का किया बहिष्कार,लेखाधिकारी मांग रहा है रिश्वत

बीकानेर। पंचायत समिति बीकानेर समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने एक बार फिर प्रशासन गांवों के संघ अभियान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। बहिष्कार करने की वजह इस बार सरकार से कुछ मांग नहीं है बल्कि पंचायत समिति के लेखाधिकारी द्वारा भत्ता देने के नाम पर रिश्वत मांगने को लेकर है। ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि एक तरफ सरकार ने राज्य के अधिकारियों को दिपावली पर प्रोत्साहन के रूप में बोनस की घोषणा की है वहीं दूसरी ओर बीकानेर पंचायत समिति के लेखाधिकारी राजेन्द्र द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों के अतिरिक्त पंचायत भत्ते के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार पंचायती राज विभाग के आदेशा क्रमांक 2396 के तहत ग्राम विकास अधिकारियों के अतिरिक्त पंचायत भत्ता 3750 रुपए राज्य सरकार द्वारा अनुमादित है। साथ ही हार्ड ड्यूटी के 1500 से 2250 रुपए पर राज्य सरकार की सहमति बन चुकी है, लेकिन पंचायत समिति बीकानेर के लेखाधिकारी द्वारा भत्ता देने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसके खिलाफ पंचायत समिति बीकानेर के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रशासन गांवों के संघ अभियान के बहिष्कार का ऐलान किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26