
बीकानेर / पिता-पुत्र को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा जेल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । एक पिता-पुत्र को अपना घर छोड़ कर जेल जाना पड़ा है। मामला एक भूखंड पर कब्जे का है और पुलिस ने दोनो बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गत 7 अगस्त को गांव बिग्गा में एक पीड़ित ने इसी गांव के निवासी मदनलाल ब्राह्मण और उसके बेटे शंकरलाल उर्फ विश्वजीत के खिलाफ अपने भूखंड पर कब्जा करने के लिए तार, पट्टी, ईंटे चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने मामले में दोनो आरोपियों को दोषी माना था और शनिवार को दोनो को गिरफ्तार कर लिया था। दोनो बाप-बेटे को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उनको बीकानेर जेल भेज दिया गया।


