
सावधान! दिवाली से पहले बीकानेर में बढ़े कोरोना के मरीज, लापरवाही की हदें पार कर रहे लोग





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे एक बार फिर कोरोना अपना कहर दिखाने लगा है। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग गायब हैं । कइयों ने तो मास्क लगाना तक बंद कर दिए है। इसका ये असर हुआ है कि आज यानि रविवार को जिले में चार नए मरीज रिपोर्ट हुए है। फिलहाल लोग बाजारों में घंटों शॉपिंग कर रहे हैं। ऐसे में लोग न मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं न किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ये लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 31-10-2021 कुल सेम्पल- 453 पॉजिटिव- 04 रीकवर-. 00 कुल एक्टिव केस- 7 कोविड-केयर सेंटर- 00 हॉस्पिटल- 00 होम क्वारेन्टइन- 07 मृत्यु 00 कन्टेन्टमेंट जोन- 00 00 माइक्रो कंटेनमेंट
