
एक तरफ सौंदर्यकरण पर लाखों खर्च, दूसरी तरफ तार के सहारे बंधा गेट, हादसे के न्यौता देता






बीकानेर। जिला प्रशासन दीपावली के शुभ अवसर पर शहर को दुल्हन की तरह सज़ा रहे हैं शहरवासी हो सभी से अपना अपना योगदान दीपावली के शुभ अवसर पर घरों में साफ-सफाई रंग रोगन और लाइट डेकोरेशन से लेकर अनेक ऐसे कार्यक्रम ऐसे आयोजित करती है जिसमें सौंदर्यकरण को बढ़ावा मिल सके ठीक वैसे ही प्रशासन भी दीपावली के अवसर पर शहर को साफ सुथरा सड़कों पर रोड लाइट और सफाई व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग कर रही है वही मुख्य हेरिटेज बीकानेर हृदय स्थल कोटगेट हो सादुलसिंह सर्किल गंगा सिंह सर्किल हो राव बीकाजी जूनागढ़ के सामने हो चाहे बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर हो ऐसे अनेक स्थान है जहां रंगीन रोशनी और से शहर को चमक दमक बढ़ाकर दीपावली पर साफ-सफाई और रंगीन रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है वही इन सभी व्यवस्थाओं की पोल खोलता हुआ जिला कलेक्टर से 100 मीटर की दूरी पर ही पब्लिक पार्क के मुख्य द्वार तीन गेट के एक गेट काफी लंबे टाइम से टूटा हुआ पड़ा है इस टूटे हुए गेट की दयनीय दशा किसीकी नजर नहीं पड़ रही है ऐसे में भारी भरकम इस गेट को महज एक मामूली तार से बांधकर रखा गया है कभी भी इस गेट के तार टूटने से आम राहगीर के ऊपर यह गेट धड़ाम से गिर सकता है प्रशासन लाखों रुपए लाइट डेकोरेशन में खर्च करने की व्यस्त है


