Gold Silver

शिक्षा विभाग का वार्षिक कैलेंडर जारी अब गर्मी और सर्दी की छुट्टियां हुई घोषित

शिक्षा विभाग का वार्षिक कैलेंडर जारी अब गर्मी और सर्दी की छुट्टियां हुई घोषित
बीकानेर। शिक्षा विभाग में वार्षिक कैलेडर का इंतजार आखिर में खत्म हो गया। शिक्षा निदेशक कानाराम ने शिक्षा विभाग का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस साल विंटर वेकेशन स्कूलों में 25 दिसम्बर से 31 दिसंबर के बीच होगा। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 17 मई से 30 जून के बीच रहेगी। बीकानेर शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम ने कहा कि इस सत्र की अंतिम परीक्षा के ठीक बाद स्कूलों को फिर खोला जाएगा। अगली क्लासेज में बच्चों को अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा और फिर परिणाम जारी होने के बाद स्थायी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 5 साल के बच्चों को ही स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा हालांकि महात्मा गांधी स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने उम्र 3 साल ही रखी है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने अक्टूबर 2021 से लेकर जून 2022 तक का ही कैलेंडर जारी किया है। स्कूलों के समय मे कोई विशेष बदलाव नही किया गया है।

Join Whatsapp 26