
बीकानेर में अपने स्वागत से भाव विभोर हुए अभिनव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पर्यावरण एवं विभिन्न जीव बचाव को लेकर 33 जिलों की साईकिल यात्रा पर निकले हैं,एनवायरमेंट एक्टिविस्ट अभिनव भारती बीकानेर बीदासर हाउस राजपूत विश्राम गृह पहुंचे। इस दौरान क्षत्रिय सभा के सम्भागीय अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया के निर्देशों पर राजपूत विश्राम गृह में अभिनव भारती का स्वागत, अभिनन्दन किया गया। क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि तेजुसिंह मेहलिया ने भारती को साफा पहनाया, गिरधारी सिंह खिंदासर, रनबीरसिंह नोखड़ा, जितेंद्रसिंह राजियासर, ओंकारसिंह मोरखाना, लक्ष्मणसिंह सियाणा, गजेन्द्रसिंह देवड़ा आदि ने माल्यार्पण किया। इस दौरान बीदासर हाउस प्रांगण में भारती ने पौधरोपण किया। अभिनव भारती ने बताया कि वे 11 जिलों की यात्रा के उपरांत आकर बीकानेर पहुंचे हैं, बीकानेर के लोगों आत्मीयता देखकर भाव विभोर है।


