शहर के इन इलाकों में मंगलवार को बिजली रहेगी बाधित - Khulasa Online शहर के इन इलाकों में मंगलवार को बिजली रहेगी बाधित - Khulasa Online

शहर के इन इलाकों में मंगलवार को बिजली रहेगी बाधित

बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पूगल रोड 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव हेतु 26 अक्टूबर 2021 को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बरी के अंदर, सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर, विशवकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनो का मोहल्ला, चुनना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चोखूँटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धरम कांटा, पारीक चौक, कसाईयो की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊ जी मंदिर रोड, चुंगरो का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दोपीर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियो का चौक, आसानियों का चौक, तेली बड़ा, बख्तावरों का कुंआ, जगमन कुंआ, प्रताप माल के पीछे, कसाई बारी, नाथूसर बॉस, नया शहर थाना, माहेश्वरी भवन, धर्म नगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्क शॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटी आर, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउंड के पीछे, बांग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मंडी, चुंगी चौक, जैसलमेर रोड, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, जलु जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, बाबू मार्केट, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, सरकारी हॉस्पिटल, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली न. 1 से 23, कबीर आश्रम, ओड़ो का मोहल्ला, रेलवे वर्क शॉप, करनी इंडस्ट्रियल एरिया, करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बगेची सेक्टर एफ. डी. सी, मुरलीघर व्यास कॉलोनी, बहानी की बाडी, भूत नाथ मंदिर के पास, चूंगी चौकी, सुथारो की शमशान, करमीसर रोड गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, सहारण पेट्रोल पम्प, टाटा मोटर, एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी इण्ड. एरिया बीछवाल आदि इलाके में बिजली बाधित रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26