Gold Silver

पहले 30 दिन में मिले 9 हजार 183 संक्रमित अब 16 दिन में ही मिले 9 हजार 160

जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना की रफ्तार दोगुनी तेजी से बढ़ रही है। बता दें अनलॉक 1.0 में 30 दिन में 9 हजार 183 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि अनलॉक 2.0 में केवल 16 दिन में हीं 9 हजार 160 संक्रमित मरीज मिल चुके है।अनलॉक 2.0 में जोधपुर,अलवर,जयपुर,बीकानेर, पाली जिलें में सबसे अधिक संक्रमित मिल चुके है। इन 16 दिनों में अकेले जोधपुर जिलें में सबसे अधिक 1571 संक्रमित मरीज सामने आए । बता दें इस दौरान मिले संक्रमित मरीजों में केवल 10 जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक संक्रमित मरीज सामने आए । ये आंकड़े देख कहा जा सकता है इन 10 जिलों के हालात अभी भी चिंताजनक है ।
इन 10 जिलों में सबसे अधिक संक्रमित मिले
जोधपुर-1571
अलवर-985
जयपुर-850
बीकानेर-826
पाली- 650
जालोर- 462
बाड़मेर-447
भरतपुर-390
नागौर-387
अजमेर-357
कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
संक्रमित मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है । अगर अनलॉक 2.0 की बता करें तो राज्य में 125 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । हालांकी अन्य राज्यों की तुलना में संक्रमित मरीजों के मुकाबले कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम है लेकिन लगतार बढ़ती संख्या भी चिंता का विषय है ।
कंटेनमेंट को सुदृढ़ करने के निर्देश-
इधर स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर में दक्षिण भारत एवं मुम्बई से आने वाले रेलों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरते तथा वॉलसिटी में फोकस व कटेंनमेंट को सुदृढ करने के निर्देश दिए । पाली में संभावित कम्युनिटी स्प्रेड को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सा दल भिजवाने, अलवर के भिवाड़ी में श्रमिकों के लिए औद्योगिक संस्थानों में क्वारंटाईन की व्यवस्था करने, बीकानेर की वॉलसिटी में सेम्पल की संख्या बढाने,बाड़मेर व जालोर में भी अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

Join Whatsapp 26