Gold Silver

इस कॉलोनी मे 9 जने बैठे थे जाजम लगाकर तभी पुलिस ने दबोच लिया

श्रीडूंगरगढ़।जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील मे  में देर रात बॉम्बे कॉलोनी ने जुए की जाजम बिछा कर 9 जनें दाव लगा रहें थे तभी अचानक श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। भागने का प्रयास करने के चक्कर में जैसे ही जुआरी उठने लगे टीम ने सभी 9 जनों को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश के पत्ती पर जुआ खेलते नवाब, अशोक कुमार, ओंकारमल, मुंशी, अहमद, रामलाल, आशु, हबीब, धनपतसिंह को गिरफ्तार कर लिया। शिवराण ने बताया कि आरोपियों से एक वेन, एक बोलेरा, दो मोटरसाइकिल के साथ ताश की पत्ती व 43 हजार 770 रुपये की नगद राशि जब्त की है।

Join Whatsapp 26