राशन कार्ड में फर्जी नामों से उठाया 9.30 क्विंटल गेहूं:सरकारी खजाने को पहुंचाया नुकसान - Khulasa Online राशन कार्ड में फर्जी नामों से उठाया 9.30 क्विंटल गेहूं:सरकारी खजाने को पहुंचाया नुकसान - Khulasa Online

राशन कार्ड में फर्जी नामों से उठाया 9.30 क्विंटल गेहूं:सरकारी खजाने को पहुंचाया नुकसान

्रहनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में फर्जी तरीके से राशन कार्ड में 2 नाम जुड़वाकर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाकर राजकोष को हानि पहुंचाने का मामला सामने आया है। जिला रसद अधिकारी ऑफिस के प्रवर्तन अधिकारी ने जंक्शन पुलिस थाना में सुरेशिया निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार (36) पुत्र सतपाल मेघवाल निवासी 6 डीबीएन, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल कुम्हार निवासी सुरेशिया के नाम बीपीएल राशन कार्ड जारी है। प्रदीप कुमार के परिवार में कुल 4 सदस्य है, जिसमें खुद प्रदीप कुमार, उसकी पत्नी शकुंतला देवी, बेटी हरमन और बेटा शिवम कुमार है। लेकिन उसने 2 नाम फर्जी तरीके से राशन कार्ड में जुड़वा रखे हैं। इसमें महालेश्वर और साले सुभाष चंद्र पुत्र पृथ्वीचन्द्र निवासी जण्डावाली का नाम फर्जी तरीके से जुड़वाए गए हैं, जबकि सुभाषचन्द्र ने खुद का नाम जण्डावाली ग्राम पंचायत में राशनकार्ड में दर्ज करवा रखा है और राशन सामग्री प्राप्त कर रहा है। प्रदीप कुमार ने इन दोनों फर्जी नामों पर अब तक करीब 9.30 क्विंटल गेहूं उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद आयुक्त के स्तर पर करवाई गई जांच में 2 नाम फर्जी जोडऩा पाया गया है। प्रदीप कुमार की ओर से राशन कार्ड में फर्जी नाम जुड़वाकर खाद्य सुरक्षा योजना का अनाधिकृत रूप से लाभ उठाकर राजकोष को हानि पहुंचाई गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच एएसआई रोहताश कुमार को सौंपी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26