31 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online 31 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online

31 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दबोचा

हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी पुलिस ने 31 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। टिब्बी पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ NDPS में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी सुभाष चंद कच्छावा ने बताया कि एसपी ने अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी सुभाष चंद ने टीम के साथ एनजीसी पटड़े पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान बाइक सवार नाकाबंदी को देखकर वापसी भागने का प्रयास करने लगे। टिब्बी पुलिस ने बाइक सवार का पीछा कर भागने का कारण पूछा तो वो वह सही जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 2 कट्टे मिले, जिसमें 31 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने दोनों तस्करों रोशन सिंह उर्फ छिन्द्र सिंह (19) पुत्र दर्शन सिंह और कुलवंत सिंह (23) पुत्र दर्शन सिंह रायसिख निवासी ख्यालीराम वाली ढाणी सुरेवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है।

पुलिस पूछताछ में तस्कर रोशन सिंह ने बताया कि वो मानसा मध्यप्रदेश में भी 57 किलो पोस्त मामले में फरार चल रहा है। पुलिस फिलहाल दोनों तस्करों से पूछताछ में जुट गई है। इस मामले में आगे की जांच तलवाड़ा थानाप्रभारी लालबहादुर चन्द्र को सौंपी गई है। NDPS की कार्रवाई में टिब्बी थाना प्रभारी सुभाष चन्द के अलावा एएसआई शम्भुदयाल स्वामी, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल बंसीलाल, आजाद कुमार, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी सुभाषचंद कच्छावा ने बताया कि इस कार्रवाई में विशेष योगदान हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह और रावतसर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह का रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26